साइकिल स्टैंड व कैंटीन का किया उद्घाटन
विद्यार्थी जीवन की गुणवत्ता व सुरक्षा पर भी ध्यान देना आवश्यक
परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय रानीगंज में शनिवार को छात्र-छात्राओं की सुविधाओं में वृद्धि के उद्देश्य से नये साइकिल स्टैंड व कैंटीन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने फीता काटकर किया. उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है. विद्यार्थी जीवन की गुणवत्ता व सुरक्षा पर भी ध्यान देना आवश्यक है. नया साइकिल स्टैंड व कैंटीन इसी प्रतिबद्धता का परिणाम हैं. उन्होंने बताया कि ये सुविधाएं सीधे तौर पर छात्रों की दैनिक समस्याओं भोजन, सफाई व सुरक्षित साइकिल पार्किंग को दूर करने में मदद करेगी. इस मौके पर प्रो सुनील प्रधान, प्रो प्रभाष चंद्र यादव, डॉ अवधेश कुमार, प्रो तनवीर आलम अंसारी, प्रो रूपा रानी, प्रो नीलम कुमारी, प्रो सुभाषिणी चौधरी, राहुल कुमार मंडल, राजीव कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
