योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : डीएम
डीएम ने बैठक में दिये कई निर्देश
जिलाधिकारी ने तकनीकी टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ की बैठक अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. जिला अधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न तकनीकी विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. वहीं विभिन्न विकासात्मक व जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में योजना, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, पथ निर्माण, विद्युत, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी, सभी नगर परिषद व पंचायत, अल्पसंख्यक कल्याण, बुडको, एलएईओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने सभी विभागों से योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में कार्य प्रारंभ है. उनमें तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाये. साथ ही जो कार्य शुरू किये जाने हैं. उसे लेकर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाये. जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाते विकास कार्यों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. अधिकारियों को नियमित रूप से विभागीय प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. ताकि विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का नियमित निगरानी संभव हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. जिला प्रशासन इस दिशा में हर संभव पहल करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास प्रशाखा, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भवन निर्माण, एलईओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
