भरगामा में अवैध आरा मिलों पर कसेगा शिकंजा

हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर संकट

By PRAPHULL BHARTI | December 5, 2025 8:53 PM

जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई: बीडीओ भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई तेजी से बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड के विभिन्न इलाकों में दर्जनों अवैध आरा मिल संचालित है. जहां कटे हुए पेड़ों को चीर कर दूसरे जिलों तक भेजा जाता है. यह पूरा नेटवर्क न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है. बल्कि वन संरक्षण कानूनों की खुली धज्जियां भी उड़ा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार रात के अंधेरे में पेड़ों को काटकर ट्रैक्टर व छोटी वाहनों के जरिए इन्हें आरा मिलों तक पहुंचाया जाता है. कई बार वन विभाग की टीमों को इसकी भनक तक नहीं लग पाती. जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले ओर बुलंद हो रहे हैं. मामले पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि अवैध आरा मिलों की सूचना प्रशासन के संज्ञान में आई है. उन्होंने कहा कि सभी आरा मिलों के लाइसेंस की विस्तृत जांच कराई जायेगी. जो मिल बिना वैध कागजात के संचालित पाए जाएंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तय है. बीडीओ ने यह भी कहा कि हरे-भरे पेड़ों की कटाई व अवैध चिरान न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि पर्यावरण व स्थानीय जलवायु के लिए गंभीर खतरा भी है. यदि जंगल व पेड़ समाप्त होते रहे तो आने वाले वर्षों में जलसंकट, तापमान वृद्धि व प्राकृतिक असंतुलन जैसी समस्याएं बढ़ेंगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित रूप से निरीक्षण टीम भेजने व अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है