अजगर सांप को मारें नहीं, विभाग को करें सूचित: रेंजर

सखुआ पेड़ से उतारकर अजगर सांप का किया रेस्क्यू

By PRAPHULL BHARTI | December 5, 2025 8:02 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत के कोचगामा में एक सखुआ के पेड़ पर एक अजगर सांप को स्थानीय ग्रामीणों ने चढ़ा देखा. इस घटना के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. तभी राहगीरों में से रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पैक्स चेयरमैन सुशील कुमार मिश्रा व पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बलवंत सिंह उर्फ अनिरुद्ध ने वन विभाग के रेंजर राधेश्याम को सूचना दी. सूचना पाकर रेंजर ने कुसियारगांव स्थित बायो पार्क में मौजूद अधिकारी व कर्मी को जानकारी देकर घटनास्थल पर भेजा. जहां वन विभाग के कर्मी ने अजगर सांप को सखुआ पेड़ से उतारकर रेस्क्यू करते हुए अपने साथ ले गई. जिसे कोचगामा गांव से पकड़कर कुसियारगांव स्थित वन विभाग के जंगल में छोड़ा गया. हालांकि कुसियारगांव के आसपास के पंचायत में हमेशा अजगर सांप देखा जाता है. जो अजगर सांप वन विभाग के जंगल से निकलकर बाहर निकल जाता है. रेंजर राधेश्याम ने लोगों व ग्रामीणों से अपील की है कि यदि अजगर सांप किन्हीं को कहीं दिखता है तो वन विभाग के अधिकारी को सूचित करें. उसे देखकर मारें नहीं. अजगर सांप को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है