तेजस्वी सरकार बनी तो हर घर में होगी सरकारी नौकरी, जन सुराज है भाजपा की बी टीम: शाहनवाज

क्षेत्र के विकास के लिए सबसे अधिक आवाज विधानसभा में उठाया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 21, 2025 6:49 PM

तेजस्वी सरकार बनी तो हर घर में होगी सरकारी नौकरी, जन सुराज है भाजपा की बी टीम प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट विधानसभा के राजद के निवर्तमान विधायक शाहनवाज आलम ने महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद सीधे किसान कालेज जोकीहाट पहुंचे. भीड़ ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से भ्रष्टाचार व घूसखोरी में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में आप सभी मतदाता महागठबंधन का साथ दें. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार बनी तो हर घर के युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. मां बहन को 2500 रुपये प्रति माह उनके खाते में होगा साथ हीं 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. तेजस्वी यादव जो बोलते हैं वो कर दिखाते हैं. पिछले 17 महीने की सरकार में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव की पहल पर दी गयी. जोकीहाट बाजार हो या नदियों में बड़े-बड़े पुल व सड़क बनाकर सुविधा मुहैया कराया. चमचमाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विद्यालय भवन हो या सड़क हर क्षेत्र में काम किया. क्षेत्र के विकास के लिए सबसे अधिक आवाज विधानसभा में उठाया. आप सबों की दुआ व आशीर्वाद रहा तो शेष बचे काम को पूरा करूंगा. लोकसभा में जिन लोगों ने हराने के लिए भाजपा से मिले हुए थे आज फिर से एक्टिव मोड में हैं. जन सुराज को उन्होंने भाजपा की बी टीम कहा. मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता व दूर दूर से समर्थकों की भीड़ किसान कालेज में मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है