हर कोई अगर चाहेगा, बाल विवाह बंद हो जायेगा
बाल विवाह मुक्त भारत के तहत निकाली जागरूकता रैली
फारबिसगंज. नोवेल एकेडमी भागकोहलिया फारबिसगंज में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व स्कूल के निदेशक नरेंद्र कुमार झा ने किया. इस मौके पर अपना विचार रखते हुए उन्होंने कहां की बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, जो नहीं होना चाहिए. इससे बच्चों का विकास में रुकावट आता है. मानसिक व शारीरिक तनाव भी महसूस करते हैं. इस जागरूकता अभियान के अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य ज्योति सिंह ने की. जिसका आयोजन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा किया गया. इस अभियान के तहत बच्चों ने बाल विवाह मुक्त भारत पर बहुत सारे सामाजिक संदेश व नारों के साथ जैसे -घर-घर शिक्षा का दीप जलाएं, बाल विवाह बंद कराए व हर कोई अगर चाहेगा, बाल विवाह बंद हो जाएगा. जैसे नारे के साथ गूंज उठा. मौके पर दर्जनों स्कूली बच्चे व शिक्षकगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
