शौचालय विहीन परिवारों की करें पहचान
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
सिकटी. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, विकास मित्र व पंचायत सचिव मौजूद थे. बैठक में वित्तीय सत्र 2020-21 से 2025-26 अंतर्गत 2026 के सत्रांत तक प्रखंड के सभी पंचायतों को ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 01 दिसंबर से 10 जनवरी 26 तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान अंतर्गत आयोजित मिशन 40 की समीक्षा की गयी. हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान को गति प्रदान करने को लेकर शौचालय निर्माण, उपयोग व स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, रोको-टोको अभियान, चौपाल, व पंचायत स्तर पर निगरानी पर चर्चा की गयी. कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि मिशन 40 अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित किया जाये. ताकि सत्रांत तक सभी पंचायतों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया जाये. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता गतिविधियों के लिए एक कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसमें खुले में शौच प्रभावित स्थलों पर निगरानी, घर-घर दौरा, गड्ढा खुदाई, टोला स्तर पर चर्चा शामिल हैं. शौचालय विहीन परिवारों की पहचान कर निर्माण को बढ़ावा दिया जाये, ताकि सरकारी सहायता राशि उन्हें प्रदान की जा सके. जिन परिवारों को शौचालय की सुविधा नहीं है. विशेष रूप से एससी-एसटी बाहुल्य टोलों में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
