नरपतगंज में मनाया जायेगा हिंदू नववर्ष

कार्यकर्ता जोर शोर से कर रहे प्रचार प्रसार

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 28, 2025 7:55 PM

-27- प्रतिनिधि, नरपतगंज चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष को नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान में दिनांक 29 मार्च को शाम 05 बजे समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए धर्म जागरण के प्रांत संयोजक विजय यादव ने बताया कि गैर राजनीतिक व विशुद्ध रूप से धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को प्रांत संयोजक विजय यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नरपतगंज बाजार समिति आसपास के क्षेत्र में घूम कर प्रचार प्रसार किया. लोगों को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रवादी और भक्ति संगीत बौद्धिक व बनारस के पंडित के द्वारा महा आरती होगा कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 04 बजे से शुरू होगा. 08 बजे समापन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर उच्च विद्यालय मैदान में भव्य तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांत संयोजक विजय यादव, नीरज भगत, बबलू शर्मा,जीवनदीप सिंह, उमेश राणा, बुलबुल यादव, प्रेम राय, चंदन यादव, रौशन मालाकार, पप्पू यादव, निशांत झा, दीपक वर्मा, राहुल यादव, सुमित झा, अंशु साह, अनिल राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है