नेपाल की भारी बारिश का बिहार में दिख रहा असर, परमान नदी के बढ़े पानी में मछली पकड़ने की लगी होड़

नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार की नदियां भी उफनाने लगी हैं. अररिया में परमान नदी का जलस्तर बढ़ा तो लोगों में मछली मारने की होड़ लग गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2025 11:56 AM

नेपाल में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है, जिसका असर पड़ोसी देश भारत के अररिया शहर में भी देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण नेपाल के कोसी प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है.

नेपाल में भारी बारिश से तबाही

नेपाल में भारी बारिश से पूर्व-पश्चिम राजमार्ग, धरान-धनकुटा सड़क मार्ग और कोसी राजमार्ग के धरान-भेडेटार खंड में पेड़ गिरने और सड़क कटाव के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. लेउती खोला के पास धरान-धनकुटा मार्ग पर 100 मीटर सड़क कटान के बाद नदी बहने लगी है, जिससे सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. दर्जनों स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित है, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ALSO READ: पटना में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे दो युवक गंगा में डूबकर लापता, दो लड़कों को दोस्तों ने बचाया

बिहार के अररिया में भी दिख रहा असर, बढ़ने लगा परमान नदी का जलस्तर

इधर, भारी बारिश का असर भारत के बिहार राज्य अंतर्गत अररिया शहर में बहने वाली परमान नदी पर भी पड़ा है. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिसके बाद पानी में छोटी-बड़ी मछलियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अररिया के मीरगंज पुल के पास स्थानीय लोग जाल और मच्छरदानी लेकर मछली पकड़ने में जुट गए हैं. लोग अपने घरों से उपकरण लाकर नदी किनारे डटे हैं, और मछली पकड़ने की होड़ सी दिखी है.

नेपाल में राहत दलें सक्रिय

नेपाल के कोसी प्रदेश में भारी बारिश से पहाड़ खिसकने, बाढ़ और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. धरान-धनकुटा मार्ग पर सड़क कटाव और कोसी राजमार्ग पर यातायात अवरोध ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रशासन और राहत टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों और बाधित यातायात ने बचाव कार्यों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है.

अगले तीन दिनों तक बारिश रहेगा जारी

स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. बाढ़ और सड़क अवरोध से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है.

(अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट)