गुलशन आरा दूसरी बार बनीं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष

उनके मनोनयन पर लोगों ने दी बधाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 29, 2025 7:58 PM

-2-प्रतिनिधि, जोकीहाट पथराबाड़ी की रहने वाली गुलशन आरा लगातार दूसरी बार जिला कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनोनीत हुई है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देश पर प्रदेश महिला कमेटी की अध्यक्ष डॉ सरवर जहां फातिमा ने गुलशन आरा को दूसरी बार अध्यक्ष बनने का मनोनयन पत्र दिया. गुलशन आरा ने बताया कि महिला कांग्रेस की आलाकमान ने मुझपर विश्वास करते हुए मुझे पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. बेहतर संगठन विस्तार व पार्टी के मजबूती के लिए लगातार संघर्ष करते रहने के कारण पार्टी ने मुझे फिर से जिला की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने इसके लिए अपने महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरवत जहां का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पार्टी के आलाकमान ने मुझपर विश्वास करते हुए पुनः मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसपर मैं हर हाल में उतरने की कोशिश करूंगी. जिलाध्यक्ष बनने पर अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताबुर्रहमान ,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, मासूम रेजा, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह, जफरुल हसन, मो कुद्दूस, अब्दुस सलाम, मो कलाम ,शमशाद आलम, अलीम उद्दीन, मो गालिब चुन्ना, मो खालिद हुसैन, आवेश यासीन आदि कांग्रेसी नेता ने इन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है