सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ग्रामसभा आयोजित

सभी योजनाओं की हुई समीक्षा

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 20, 2025 6:41 PM

सिकटी. मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं के केंद्र सरकार के निर्देश में वित्तीय वर्ष 2925-26 के सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रखंड के भिड़भिड़ी पंचायत स्थित पंचायत भवन में शनिवार को ग्रामसभा आयोजित की गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रामदेव लोहरा ने की. कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र में मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यों यथा सड़क निर्माण, पौधारोपण, पोखर निर्माण, सफाई व्यवस्था, पुल-पुलिया, गली-नाली योजना, पशुपालन योजना व मनरेगा कार्यों की समीक्षा व अवलोकन किया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिसका समाधान करने का आश्वासन संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण मंडल, जिला संसाधन सेवी गोपाल भारती, एमएसएआरपी नवीना देवी, एसएआरपी आरती कुमारी, आइआरपी. बबिता देवी, एसआरपी निर्मला देवी, एमआरपी धर्मेंद्र कुमार, सहायक दिलीप कुमार, पंसस हरेंद्र मंडल, वार्ड सदस्य अनिल मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है