अनाज व्यवसायी की पिकअप की ठाेकर से मौत
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
परिजन मौत को मान रहे साजिश परिजनों में आक्रोश, देर शाम तक नहीं हो पाया शव का पोस्टमार्टम ताराबाड़ी. जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुरकैली में मो मोबिन के अनाज गोदाम के बाहर एक पिकअप की चपेट में आने से अनाज व्यवसायी उमेश विश्वास की मौत हो गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों में आक्रोश है, कुछ देर तक माहौल तनवाग्रस्त हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के समझाने के बाद लोग माने व आक्रोश शांत हुए. व्यवसायी रामपुर मोहनपुर पूर्वी वार्ड संख्या 10 निवासी उमेश साह अनाज खरीद बिक्री का काम करता था, इसी सिलसिले में तुर्कैली में व्यवसायी पार्टनर मो मोबिन एक गोदाम पर जाकर अनाज लोड कर रहा था, इसी बीच एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दी. जिसकी चपेट में आने से उमेश विश्वास गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है. इधर बैरागाछी थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन देने पर करवाई की जायेगी. परिजनों के क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन मृतक उमेश विश्वास के भतीजे कुणाल कुमार ने बताया कि चाचा बेहद ही सौम्य स्वभाव के थे, उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. वे कई वर्षों से अनाज खरीद-बिक्री का काम करते थे. इसी बीच वे तुर्केली निवासी मो मोबिन के साथ अनाज खरीद-बिक्री का काम कर रहे थे. वे मोबिन के गोदाम में अनाज लोड करा रहे थे कि अचानक उन्हें उनके मोबाइल पर एक फोन आया, वे जैसे ही बात करने के लिए बाहर निकले की बाहर की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया, मामले में चाचा की मौत को संदिग्ध मानी जा रही है. वहीं कुणाल ने बताया कि चाचा के निधन के बाद उनकी पत्नी भोली देवी का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं उनके निधन के बाद उनकी तीन बेटियों व एक पुत्र पर परवरिश का चिंता सता रही है. पुत्री गुड्डी कुमारी, रेणु कुमारी, मीनू कुमारी व पुत्र रवि कुमार की आंखे भी नम थी. कहा कि कुछ घंटे पहले हीं पिता जी यह कह कर गये थे कि लौट कर आ रहे हैं, लेकिन उनकी मौत हो गयी, अब हमें कौन पालेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
