थाना में गुंडा परेड का आयोजन

दुर्गा पूजा व चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 21, 2025 6:20 PM

भरगामा. भरगामा थाना में रविवार को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर गुंडा परेड का आयोजन किया गया. आगामी दुर्गापूजा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह विशेष पहल की है. इस दौरान थाना क्षेत्र के पुराने आपराधिक मामलों में संलिप्त व बेल पर रिहा अपराधियों की उपस्थिति दर्ज करायी गयी. गुंडा परेड में शामिल सभी अपराधियों से उनके नाम, पता व मोबाइल नंबर की जानकारी ली. ताकि उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सके. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें साफ शब्दों में चेतावनी दी कि वे आपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहकर शांतिपूर्ण व सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करें. अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आगामी दुर्गा पूजा व विधानसभा चुनाव से पूर्व थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. शराब तस्करी, अवैध कारोबार व किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है