पेंशन लाभुकों को समय पर दें पेंशन : बीडीओ
कई योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की
भरगामा. बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में मौजूद प्रखंड सभी बैंकों के अलावा जीविका के अधिकारी व कर्मी द्वारा अपने अपने बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान बैठक में मार्च से अक्तूबर तक पब्लिक के लिए बैंक से दिये गये सरकारी लाभों की समीक्षा की. बैंक से मिलने वाली कई सुविधाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सीकेसीसी के बारे में बताया गया कि बैंक द्वारा लक्ष्य से काफी कम स्वीकृत किया गया है. बैठक में जरूरतमंदों के बीच प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ देने के अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री फूड प्रोसेसिंग योजना सहित बैंकों से मिलने वाली कई योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बीडीओ शशि भूषण सुमन ने इसका लाभ आमजनों को देने की बात बैंक कर्मियों से कही. वहीं पेंशन के लाभुकों को समय पर पेंशन का भुगतान हो इसके लिए भी चर्चा किया गया. इस मौके पर एलडीएम अररिया बीडी गुप्ता, बीएओ आलोक प्रकाश, सेंट्रल बैंक भरगामा के मनीष कुमार, एसबीआई भरगामा के अमित कुमार, बीओबी रघुनाथपुर के चंदन कुमार , उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खजूरी के पंकज कुमार, जीविका के बीपीएम मृत्युंजय ज्ञानी, बीओबी सिरसिया कला के चंदन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
