खेलकूद में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
अररिया. नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में खेल सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरदाहा व रानीगंज में स्कूली बच्चियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान म्यूजिकल चेयर, क्विज, पेंटिंग, गायन, नृत्य सहित अन्य खेल प्रतियोगिता आयोजित किये गये. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच बैग, टिफिन बॉक्स, वाटर बोटल, मैडल सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार वितरित किये गये. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चियों को महिला व बाल विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिकटी अहमद रजा खान, सीडीपीओ संगीता कुमारी, महिला विकास निगम से जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ओएससी के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को दिया जा रहा जरूरी प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
