छात्राएं पुलिस की कार्यप्रणाली से हुईं अवगत

छात्राओं ने कहा, हमें भी बनना है पुलिस

बच्चियों को महिला सुरक्षा, साइबर सतर्कता, आपात स्थिति में सहायता को लेकर किया जागरूक अररिया. सोमवार को प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के दिशा-निर्देश पर शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस क्रम में छात्राओं ने महिला थाना, एससी/एसटी थाना व नियंत्रण कक्ष का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला व एससी/एसटी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बच्चियों को कानून से संबंधित महिला सुरक्षा, साइबर सतर्कता, आपात स्थिति में सहायता लेने की प्रक्रिया सहित दैनिक जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया. इसके बाद छात्राएं समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं व उनसे भेंट कर भ्रमण के लिए आभार जताया. एसपी अंजनी कुमार ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन व कानून के प्रति सम्मान का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि छात्राएं निर्भीक होकर आगे बढ़ेंने व किसी भी समस्या में पुलिस से सहयोग लेने में संकोच न करें. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आम पब्लिक में समन्वय स्थापित करना व बच्चों में पुलिस के प्रति पाॅजिटिव इमेज बनाने के लिये अररिया पुलिस ने एक पहल शुरू किया है. थाना में स्कूल के बच्चों द्वारा भ्रमण कराया जा रहा है. उन्हें थाना की प्रक्रिया व थाना की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है, इससे पुलिस व पब्लिक का रिश्ता अच्छा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MRIGENDRA MANI SINGH

MRIGENDRA MANI SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >