सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव कार्य का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश
कुर्साकांटा. विधान सभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां तैयारी जोरों पर है. वहीं दूसरी तरफ विधान सभा को पारदर्शी तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का दौरा लगातार जारी है. बुधवार को विधान सभा चुनाव को तैयारी का जायजा लेने सामान्य प्रेक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी, व्यय प्रेक्षक सहित दर्जनों पदाधिकारी हत्ता चौक स्थित चेक पोस्ट सहित अन्य स्थलों पर स्थित चेक पोस्ट के साथ चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों, दंडाधिकारी सहित अन्य कर्मियों की जानकारी ली. इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक श्री त्रिपाठी ने जिम्मेदारों को उन्हें प्रदत्त जिम्मेदारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, आरओ मुकेश कुमार मंडल, बीसी श्यामनंदन प्रसाद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
