बिहार: अररिया में गैस सिलेंडर वेंडर की हत्या, शव के कटे मिले कान, बुलायी गयी डॉग स्क्वायड टीम

अररिया में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत में एक गैस सिलेंडर वितरक का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया. युवक की हत्या करके शव को फेंक दिया गया. हत्यारों ने बेरहमी से मौत के घाट उतारा है और कई अंगों को काट दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2023 10:53 AM

अररिया में एक घरेलू गैस सिलेंडर वेंडर की हत्या बेरहमी से कर दी गयी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत विश्वास टोला में मंगलवार की रात को 32 वर्षीय हीरा साह का शव बरामद किया गया. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में है. पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम की टीम को बुलाया गया.

गैस सिलेंडर वितरक की हत्या

बटुरबाड़ी में मंगलवार रात घरेलू गैस सिलेंडर वितरक की निर्ममता से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी. वहीं शव मिलने की बात जंगल में आग की तरह फैली तो आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और उसके इंतजार में रही.

दो लोगों को किया गिरफ्तार

मृतक युवक की पहचान अररिया प्रखंड के साहसमल पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत कुम्हार टोला हॉस्पिटल चौक पटेगना निवासी स्व जनार्दन साह उर्फ गफ्फू साह के 32 वर्षीय पुत्र हीरा साह के रुप में की गई है. घटना के कारणों का उद्भेदन नहीं हो सका है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दोनों से पूछताछ की है. अपराधियों ने मृतक के दाएं कान को काट लिया है जबकि जबड़े पर भी गंभीर जख्म के निशान हैं.

Also Read: बिहार: छपरा में आग से झुलसी दुल्हन ने तोड़ा दम, मटकोर की रस्म के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज से लगी थी आग
हत्या कर लाश फेंकने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना अन्यत्र जगह घटित हुई है जबकि लाश को अररिया-कुर्साकाटा मुख्यमार्ग के पटेगना चौक से पूरब निर्माणाधीन विश्वास टोला- संथाली मुख्यमार्ग के भरनी पोखर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक हीरा मंगलवार शाम पांच बजे से घर से गायब था.

परिजनों का आरोप

मृतक घर से यह कहकर निकला था कि बच्चे के लिए बिस्किट खरीदने पटेगना चौक जा रहा है. देर रात तक वह घर नहीं लौटा था. वहीं बुधवार की सुबह किसी ने सड़क किनारे लाश देखी तो मृतक के स्वजनों को सूचना दी. कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और डॉग स्क्वाइड टीम को बुलाया गया. स्वजनों द्वारा शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. घटना से लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है.

(अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version