गणपति महोत्सव आज से प्रारंभ, चहल-पहल तेज
थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर स्थित गणेश मंदिर में गणपति महोत्सव बुधवार से प्रारंभ होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सिमराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर स्थित गणेश मंदिर में गणपति महोत्सव बुधवार से प्रारंभ होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर वर्ष की तरह इस साल भी गणपति दल पूजा समिति के संयोजकत्व में आयोजित तीन दिवसीय गणपति महोत्सव को लेकर चहल पहल तेज है. मंदिर परिसर से लेकर खवासपुर बाजार को रंग बिरंगे बल्बों से सजाया संवारा गया है. पूजा स्थल पर स्थापित भव्य पंडाल की छटा बिखरने लगी है. पूजा व्यवस्था में गणपति दल के सदस्य सहित समस्त ग्रामीण युवा जुटे हुए है. पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूजा-पाठ व मानस पाठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मानस पाठ के समापन के बाद गुरुवार को अष्टयाम संकीर्तन प्रारंभ होगा. जिसका समापन शुक्रवार को होगा. इसी दौरान हवन, प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम का आयोजन है. गणेशोत्सव के समापन के बाद संध्या के समय भक्ति जागरण का आयोजन होना है. गणेश महोत्सव को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. संपूर्ण गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
