जिले में धूमधाम से शुरू हुई गणेश पूजा महोत्सव
गणेश चतुर्थी पर्व का है विशेष विशेष महत्व
इस बार गणेश चतुर्थी पर प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि के साथ इंद्र-ब्रह्म योग सहित नवपंचम व शोभन राजयोग का संयोग अररिया. हर साल की भांति जिला मुख्यालय में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार की सुबह से पंडित के मंत्रोचारण के साथ पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना शुरू हुई. जिला मुख्यालय के ओम नगर वार्ड संख्या 08, स्टेशन रोड घोड़ा स्टैंड, हटिया रोड भगत टोला सहित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित राजपूत टोला वार्ड संख्या 05 में इस बार भी गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गयी है. ज्योतिषाचार्य पंडित शिवादित्य पांडे ने बताया कि शास्त्रों में गणेश चतुर्थी का विशिष्ट महत्व है. यह त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है. इस साल भाद्र मास की सिद्धि विनायक चतुर्थी 27 अगस्त को है. इस बार भी गणेश चतुर्थी से 11 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जायेगा व गणेश चतुर्थी पर गणपति जी का आगमन किया जाता है. घर, पंडालों, मंदिरों में श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना करके उनका पूजा विधि विधान से किया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी पर प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि के साथ इंद्र-ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है. जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. वहीं नवपंचम व शोभन राजयोग भी बन रहा है. श्री गणेश पूजनोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि गणेश भगवान की पूजा 27 अगस्त से शुरू होकर 11 दिनों तक धूमधाम से की जायेगी. जिसमें बुधवार से पूरे विधि विधान के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई है. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. ताकि अधिक से अधिक भक्तजनों को गणपति की पूजा-अर्चना करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. पूजा स्थल पर हरेक स्तर की व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है. संध्या बेला में भजन व आरती के साथ भक्तों का हुजूम पहले दिन से ही उमरने लगा है. जिससे जिला मुख्यालय सहित गांव में लोग श्री गणेश के भक्ति सागर में तल्लीन दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
