श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में गणेश महोत्सव आज से, तैयारी पूरी
27 अगस्त बुधवार से स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव को लेकर सारी तैयारी मंगलवार देर शाम तक पूरी कर ली गयी है.
फारबिसगंज. 27 अगस्त बुधवार से स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव को लेकर सारी तैयारी मंगलवार देर शाम तक पूरी कर ली गयी है. जहां एक और कोलकाता से आये शिल्पकारों द्वारा मंदिर में पूर्व से स्थापित प्रतिमाओं की साज सज्जा को अंतिम रूप दे दिया गया है, वहीं आयोजन समिति द्वारा पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव को लेकर श्री गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की स्थापित प्रतिमाओं की भव्य रूप से साज सज्जा की गयी है. इसके अलावे पूरे मंदिर परिसर में प्रतिदिन भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृतवर्षा व लड्डू, खीर व फलों की सवामणी का भोग लगाया जायेगा. गणेश महोत्सव के मुख्य यजमान व कारोबारी पल्लव केड़िया व उनकी धर्मपत्नी विद्या केड़िया को बनाया गया है. महोत्सव का भव्य समापन आगामी 31 अगस्त को होगा. इस मौके पर शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
