300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

फारबिसगंज के दो व नेपाल के दो तस्कर गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 19, 2025 8:27 PM

जोगबनी. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के चार लोग नेपाल में गिरफ्तार हो चुके हैं. दो दिन पूर्व एक करोड़ रुपये मूल्य के एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ जोगबनी के दो युवक की गिरफ्तारी के बाद नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम जांच कर ही रही थी कि फारबिसगंज के दो युवक 152 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ विराटनगर से गिरफ्तार किए गए हैं. कोसी प्रदेश पुलिस प्रवक्ता दीपक पोखरेल के ने बताया कि यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम द्वारा की गयी है. नये पुराने सभी ड्रग्स तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है. पूर्व में गिरफ्तार जोगबनी के कारोबारी ने भी कई खुलासे पूछताछ में किया है. ड्रग्स कारोबार को रोकना नेपाल पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. प्रदेश पुलिस प्रवक्ता थापा ने बताया कि विराटनगर से चार ड्रग्स कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो भारतीय नागरिक फारबिसगंज के है. पुलिस ने विराटनगर से ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें विराटनगर 13 व विराटनगर 11 से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो भारतीय नागरिक हैं. गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिक में 28 वर्षीय मो मोजाहित फारबिसगंज कोहलिया निवासी है. जबकि दूसरा 20 वर्षीय राज कुमार दास फारबिसगंज के पलासी का निवासी बताया जा रहा है. इन लोगों के पास से 152 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इन लोगों के द्वारा पूछताछ में भारत से नेपाल बिक्री करने के लिए आने की बात कही गयी है. वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने विराटनगर 08 निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, विराटनगर की टीम ने मुखिया के पास से 140 ग्राम 18 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. गिरफ्तार सभी को जिला पुलिस कार्यालय मोरंग में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है