चार पुलिस अधिकारी इधर से उधर, रवि पहुंचे मीडिया इकाई से नगर थाना

ररिया एसपी अंजनी कुमार ने जिले के चार पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है.

By RAUSHAN BHAGAT | June 27, 2025 10:21 PM

अररिया. अररिया एसपी अंजनी कुमार ने जिले के चार पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. इस तबादले के तहत सभी चार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से उनके नये पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. एसपी के आदेश के अनुसार, सोशल मीडिया इकाई रवि कुमार राय को सोशल मीडिया इकाई से नगर थाना की अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, लवली कुमारी को कुर्साकांटा थाना अनुसंधान इकाई से हटाकर जिला नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित किया गया है. हाल ही में नगर थाना से जोकीहाट थाना के अनुसंधान इकाई में तैनात सिमरन दरखशां को स्थानांतरित करते हुए सोशल मीडिया इकाई का कार्यभार सौंपा गया है. साथ ही सिमरन दरखशां को महिला थाना में अनुसंधानकर्ता की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है. वहीं, सोनाली कुमारी को कुर्साकांटा थाना की अनुसंधान इकाई से स्थानांतरित कर जोकीहाट थाना की अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है. यह तबादला जिला पुलिस की जांच प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए किया गया है. एसपी अंजनी कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिये हैं कि वे बिना किसी विलंब के अपने नये पदस्थापन स्थल पर योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है