56 सौ बोतल कफ सिरप के साथ चार गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 2, 2025 8:26 PM

-4- प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के राजगंज पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की शाम एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर पिकअप वाहन पर लदे 56 सौ बोतल कफ सिरप बरामद किया है. वहीं मौके पर से चार आरोपी को गिरफ्तार कर नरपतगंज थाना लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द किया. जहां पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में जोगबनी के गढ़हा निवासी श्याम सुंदर कुमार पिता लक्ष्मी मंडल, फारबिसगंज के हरिपुर निवासी मो अंसार पिता जमील, रामपुर निवासी मो इमरोज़ पिता जुबेर व अल्तमश पिता मो एकराम बताया जा रहा है. बथनाहा एसएसबी के स्पेशल टीम के कमांडर चैना राम व घूरना एसएसबी कैंप के कमांडर अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर जब राजगंज के समीप संदिग्ध पिकअप वाहन को देखा गया तो उसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ. वहीं साथ चल रहे एक लाइनर को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

———

18 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

पलासी. पलासी पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 7 बोतल देसी व 11 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है. वहीं एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार कारोबारी में शिवानंद हांसदा गांव पोठिया वार्ड संख्या 07 व फरार कारोबारी भूटटा बैठा उर्फ प्रकाश बैठा गांव बलुआ कलियागंज शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है