पूर्व कप्तान को किया गया सम्मानित

क्रिकेट के अलावा कई खेलों में है रूचि

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 17, 2025 8:53 PM

फारबिसगंज. स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब द्वारा पूर्व प्रधानाध्यापक व खेल प्रेमी सुरेंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में शहर पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर खेल प्रेमियों की उपस्थिति में एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के पूर्व कप्तान अजय कुमार मंडल उर्फ मंटू को क्लब के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, पूर्व प्राचार्य हरिशंकर झा, सुनील दास, युवा कवि दिवाकर कुमार दिवाकर व सभाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मंडल ने शाल ओढ़ा कर व शिक्षाप्रद पुस्तकें प्रदान कर रमण लांबा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया. खेल प्रेमियों ने अजय मंडल को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महान क्रिकेटर सौरव गांगुली से उनकी दिल्ली में कई बार मुलाकात हुई है. क्रिकेट के अलावा उनकी रुचि अन्य खेलों में भी है. उनका घर फारबिसगंज थाना के निकट है. विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि अजय कुमार मंडल स्थानीय द्विजदेनी मैदान में बचपन से क्रिकेट खेलते रहे हैं. इस मौके पर नागेंद्र शुक्ला,पलक धारी मंडल, जयकांत मंडल, सीताराम बिहारी,अशोक कुमार, वामदेव झा,मनीष राज सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है