सुंदरी उप स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व प्रखंड प्रमुख ने किया शुभारंभ

मंगलवार को स्वास्थ्य उप केंद्र सुंदरी का पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, मुखिया खुशबू देवी, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद सहित मौजूद लोगों ने फीता काट कर शुभारंभ किया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 26, 2025 8:33 PM

कुर्साकांटा. मंगलवार को स्वास्थ्य उप केंद्र सुंदरी का पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, मुखिया खुशबू देवी, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद सहित मौजूद लोगों ने फीता काट कर शुभारंभ किया. वहीं स्वास्थ्य उप केंद्र कुआड़ी का मुखिया वीणा देवी समेत पीएचसी कुर्साकांटा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया गया. पूर्व प्रखंड प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार का पहल सराहनीय है. अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके को लेकर सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग प्रयास रत है. वहीं मुखिया वीणा देवी ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी की तैनाती से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगा. मौके पर बीएचएम अबू सूफियान अली, बीसीएम संदीप कुमार, काउंसलर ओमप्रकाश महरान, नितेश कुमार मंडल, एएनएम दीपशिखा, अनुजा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है