दुसाध उत्थान परिषद की प्रखंड कमेटी का गठन
दुसाधा समाज को शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने की जरूरत
भरगामा. प्रखंड के धनेश्वरी स्टेडियम में रविवार को दुसाध उत्थान परिषद की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवराज पासवान ने की. जबकि संचालन जिला अध्यक्ष की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि संजीव पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना व समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए कार्ययोजना तैयार करना था. परिषद की प्रखंड कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. जिसमें विभिन्न पंचायतों से सक्रिय समाजसेवियों व युवाओं को शामिल किया गया. सर्वसम्मति से मिथलेश पासवान को प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव पप्पू पासवान, संयुक्त सचिव राकेश पासवान, संगठन सचिव रामवतार पासवान व ओर भी पदाधिकारी मनोनीत किया गया. मुख्य अतिथि संजीव पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि दुसाध समाज को शिक्षा, सामाजिक एकता व राजनीतिक जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा जब तक समाज शिक्षा व संगठन से नहीं जुड़ेगा तब तक सशक्तिकरण संभव नहीं है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस समिति के गठन से प्रखंड स्तर पर समाज की समस्याओं को उठाने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व सामाजिक एकजुटता को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
