पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य
पटाखा दुकानों की प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी ने की जांच
फारबिसगंज. फारबिसगंज के प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न पटाखा दुकानों की जांच की गया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. दुकानदारों को अग्नि सुरक्षा को लेकर आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिये. प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी ने शहर में खुले पटाखा के दुकानों के जांच के दौरान सभी पटाखा दुकानदारों को अग्निशमन उपकरण व बालू, पानी से भरी बाल्टी रखने को कहा. दुकानदारों को निर्देश दिया कि सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है. अग्निशमन यंत्रों का सही तरीके से उपयोग करना होगा. दुकानों के आसपास अग्निशमन वाहनों के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए. उन्होंने निरीक्षण के दौरान शहर में पटाखा का बिक्री कर रहे पटाखा के दुकानदारों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से फायरमैन विक्रम कुमार, विमल कुमार गीता कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
