सादगी व श्रद्धा के साथ मना मिथिला का लोकपर्व चौठचंद्र
लोक परंपरा का आंचलिक पर्व चौठचंद्र पूजा अररिया जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़े ही सात्विकता के साथ की गयी. फारबिसगंज प्रखंड के कुड़वा लक्ष्मीपुर में राजद नेता मंडल अविनाश आनंद ने अपने परिवारजनों के साथ पूरी आस्था के साथ इस पूजा को किया.
अररिया. लोक परंपरा का आंचलिक पर्व चौठचंद्र पूजा अररिया जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़े ही सात्विकता के साथ की गयी. फारबिसगंज प्रखंड के कुड़वा लक्ष्मीपुर में राजद नेता मंडल अविनाश आनंद ने अपने परिवारजनों के साथ पूरी आस्था के साथ इस पूजा को किया. व्रती पारिवारिक महिलाओं के हाथ में लिये फल को अर्घ दिया. परिवारजनों व शुभचिंतकों के सुख, शांति व समृद्धि और पति, पुत्र के स्वास्थ्य के लिये की जानेवाली इस पूजा में बड़ी आस्था रखी जाती है. चौठचंद्र पर्व के दौरान पूर्व मुखिया अरविंद विश्वास, उपमुखिया अवतार मंडल, समाजसेवी रणजीत मंडल, शिक्षक अशोक विश्वास, अभिनंदन, अनिकेत,अभिनय सहित परिवारजन मौजूद थे. महिलाओं ने की चंद्र देव की पूजा-अर्चना अररिया. भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थ तिथि को चतुर्थी चंद्र की पूजा-अर्चना कर घर की बड़ी व बुजुर्ग महिलाएं अपने संतान सहित सकल परिवार के लिए मंगलकामना करती है. चौठ चंद्र पर्व को लेकर सुबह में घर की बुजुर्ग महिलाएं नित्यक्रिया से निवृत्त होकर चौठचंद्र पर्व में जुट गयी. विभिन्न तरह के पकवान बनाने के काम में शाम होते ही पवित्र स्नान कर व नये वस्त्र धारण कर पूजा पर बैठ गयी. व्रती महिलाओं ने अपने आंगन में अरिपन देकर नैवेद्य के लिए तैयार पकवान, मिठाई व फल से डाली सजाकर बैठ गयी चतुर्थी चंद्र की पूजा-अर्चना करने. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चतुर्थी चंद्र की पूजा की रस्म पूरी करायी. पूजा की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इसके साथ ही चौठ चंद्र लोकपर्व का समापन हो गया. चौठ चंद्र पर्व को लेकर जिले में लोगों के बीच उत्सवी माहौल दिखा. लोग निष्ठापूर्वक पर्व की रस्म पूरी कर उत्साह के साथ चौठ चंद्र का पर्व मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
