बाढ़ प्रभावित परिवार को मिली अनुग्रह राशि: मंत्री

हर पीड़ित परिवार को दी जा रही है राशि

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 20, 2025 10:15 PM

कुर्साकांटा. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों में शामिल 06 लाख 25 हजार परिवार को बाढ़ अनुग्रह राशि का डीबीटी के जरिये बुधवार को बैंक खाते में 07 हजार रुपये की राशि भेज दी गयी है. यह जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तैयार सूची के जरिये बाढ़ प्रभावित परिवार को प्रति परिवार 07 हजार की राशि डीबीटी के जरिये भेजी गई है. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि राज्य सरकार बिहार की बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलकर खड़ी है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पदाधिकारियों को पैनी नजर रखने, लगातार जायजा लेने के साथ इसकी जानकारी से प्रतिदिन विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ हीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने व वहां उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराने की बातें कहीं. मंत्री ने कहा आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं, मुख्यमंत्री खुद से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ले रहे हैं, हर परिवार को राहत राशि दी जा रही है, अब जल्द हीं फसल सर्वे का काम शुरू होगा, फसल सर्वे का काम शुरू होते हीं प्रभावित परिवारों को फसल क्षति की भी राशि दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि सात हजार रुपये की राशि मिलने से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है