विस चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील
अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें जिला पुलिस व बीएसएफ के जवान शामिल थे. यह मार्च नगर थाना से निकलकर एडीबी चौक, नवरत्न चौक होते हुए आजाद नगर, अस्पताल चौक से होते हुए जीरो माइल होते हुए ककोड़वा बस्ती से इस्लामनगर, भगत टोला से काली मंदिर चौक होते हुए पुन: नगर थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अफवाह या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इस मौकै नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, बीएसएफ के अधिकारी व सहायक थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि अमरेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
