सुनसरी से पांच हजार किलो गांजा जब्त

भारत लाने का किया जा रहा था प्रयास

By PRAPHULL BHARTI | September 14, 2025 8:54 PM

जोगबनी. सुनसरी के इटहरी उप महानगरीय शहर 5 में पूर्व-पश्चिम राजमार्ग से 05 हजार किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नंबर 01 बारह वाहिनी पाकाली के सशस्त्र पुलिस निरीक्षक अशोक नेउपाने के नेतृत्व में तैनात 21 सदस्यीय टीम ने शनिवार रात एक विशेष सूचना के आधार पर गांजा जब्त किया. कोशी प्रांत के सशस्त्र पुलिस प्रमुख डीआइजी कुमार नेउपाने ने बताया कि जब सशस्त्र पुलिस बल गश्त पर था. तब उन्होंने पंजीकरण संख्या ना 4 खा 2711 वाले एक ट्रक व पंजीकरण संख्या बा 5 खा 1969 वाले एक मिनी ट्रक को जब्त किया तो पांच हजार किलोग्राम गांजा मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है