पांच जन सुराज नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

जोकीहाट में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 29, 2025 8:27 PM

अररिया. नरपतगंज में राजद के 32 पंचायत अध्यक्षों के इस्तीफे के बाद जोकीहाट में भी पांच जन सुराज के नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में जोकीहाट में भी राजनीतिक तपिश बढ़ गयी है. नरपतगंज में पंचायत अध्यक्षों के इस्तीफा के बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक अनिल यादव के साथ हो गये. वहीं जोकीहाट में जन सुराज से इस्तीफा देने वाले जिला परिषद सदस्य जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ, ग्राम गम्हरिया, विधानसभा प्रभारी परवेज आलम ग्राम काकन, पंचायत अध्यक्ष कासिम सिमरिया व महिला पंचायत अध्यक्ष कोमल देवी ने राजद का दामन थाम लिया. ऐसे में दोनों जगहों पर राजनीति हलचल तेज हो गयी है. वहीं रानीगंज में एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे निर्दलीय अमन राज को भी भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर कड़ा संदेश दिया है. अररिया विधानसभा के सभी छह विधानसभा में 11 नवंबर को वोट डाला जायेगा, ऐसे में चुनाव से 12 दिन पूर्व पार्टी में मची भगदड़ के कारण उम्मीदवारों में बेचैनी बढ़ गयी है, उम्मीदवार वोट मांगने के साथ ही रुठे लोगों के भी मान मनौव्वल में जुटी हुई है. भाजपा के बागी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा के नामांकन से लेकर नामांकन रद्द होने तक के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अभी तक उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के स्पष्ट संदेश प्राप्त नहीं हुए हैं, बहरहाल अब तक अजय झा के द्वारा किसके पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है, यह भी स्पष्ट नहीं है. वहीं भाजपा के बागी जनार्दन यादव भाजपा से इस्तीफा देने के बाद नरपतगंज से जन सुराज के प्रत्याशी बनाये गये हैं. वहीं सिकटी, अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, रानीगंज व फारबिसगंज में एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ही दलों में अंतर्विरोध भी शुरू है, जो अंदर हीं अंदर पार्टी विरोधी गतिविधि कर पार्टी के लिए मुश्किलें, खड़े कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है