नहर पार करने के दौरान डूबे पांच बच्चियां, तीन की मौत, दो सुरक्षित

पश्चिम बांध से पूर्वी बांध पर आने के दौरान बीच नहर में गड्ढा होने के चलते सभी अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चली गई.

By PRAPHULL BHARTI | October 21, 2025 6:15 PM

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के समीप जेबीसी नहर में डूबने से तीन बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस घटना में प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चियों को बचा लिया गया. मृतका की पहचान रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 निवासी मो याकूब की 12 वर्षीय पुत्री जुलेखा खातून, मो नूरुद्दीन की 06 वर्षीय पुत्री खुशी खातून व मो सुलेमान की 08 वर्षीय पुत्री जीनत खातून शामिल हैं. जबकि मो अशफाक की 10 वर्षीय पुत्री रौनक खातून व मो अयूब की 10 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून को भरगामा सीएचसी में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बचा लिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रघुनाथपुर वार्ड संख्या 11 की सभी पांचों बच्ची अपने घर से सामने पश्चिम जिलेबियां मोड़ के समीप जेबीसी नहर पर दिन के लगभग 11 बजे नहर पार कर रही थी. पश्चिम बांध से पूर्वी बांध पर आने के दौरान बीच नहर में गड्ढा होने के चलते सभी अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चली गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो हो-हल्ला मचाया. जिस पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. उसके बाद कुछ साहसी युवकों ने सभी पांचों बच्चियों को नहर के पानी से बाहर निकाला. बताया जाता है कि इसी दौरान घटना की सूचना पर भरगामा के अंचल अधिकारी निरंजन कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए व अपने निगरानी में सभी बच्ची को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां चिकित्सक ने तीन बच्ची मो याकूब की 12 वर्षीय पुत्री जुलेखा खातून, मो नूरुद्दीन की 06 वर्षीय पुत्री खुशी खातून व मो सुलेमान की 08 वर्षीय पुत्री जीनत खातून को मृत घोषित कर दिया. वहीं मो अशफाक की 10 वर्षीय पुत्री रौनक खातून व मो अयूब की 10 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून को प्राथमिक उपचार करने के बाद बचा लिया गया. इधर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया मृत बच्ची के परिजन किसी भी तरह के सरकारी लाभ लेने से इनकार किया. पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. इधर घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है