मासूम के गले में फंसी मछली को निकाला

सदर प्रखंड अररिया के झमटा पंचायत गांव वार्ड संख्या 11 में खेल-खेल में बच्चे 10 महीने के मासूम के मुंह में जिंदा कवई मछली डाल डी. जो उसके गले में फंस गई

By PRAPHULL BHARTI | September 30, 2025 10:37 PM

अररिया. सदर प्रखंड अररिया के झमटा पंचायत गांव वार्ड संख्या 11 में खेल-खेल में बच्चे 10 महीने के मासूम के मुंह में जिंदा कवई मछली डाल डी. जो उसके गले में फंस गई. बच्चा दर्द से काफी तड़पने लगा. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उक्त बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया. डॉ आकाश राय, डॉ नंद किशोर व वार्ड बॉय विक्रम प्रताप ने अपनी-अपनी सूझबूझ से बच्चे के गले से फंसी मछली निकला. घटना उस समय घटित हुई, जब गांव के बच्चे आपस में खेल रहे थे. तभी अचानक एक बच्चे ने मासूम 10 माह के बच्चे के मुंह में मछली डाल दी. बच्चे की तड़प, बेचैनी व रोने की आवाज सुनकर सभी परिजन घबरा गये. जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक आकाश राय ने मासूम की स्थिति को गंभीरता से लिया व बिना देरी किये इलाज में लग गये. पीड़ित बच्चे की नाजुक हालत व परिजनों की चिंता के बीच डॉ आकाश ने धैर्य व अपने चिकित्सा कौशल से बच्चे के गले में फंसी जिंदा कवई मछली को सुरक्षित बाहर निकाला. जब मछली को बाहर निकाला गया तो अस्पताल में मौजूद परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने डॉ आकाश व उनकी पूरी टीम का आभार जताते हुए उन्हें भगवान का दूसरा रूप बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है