अगलगी पीड़ितों को मिले मुख्यमंत्री आवास

आपदा प्रबंधन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 22, 2025 9:15 PM

कुर्साकांटा. अररिया जिले के सदर प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत में पिछले 19 अगस्त को हुई भीषण अगलगी में शुक्रवार को पंचायत के जनप्रतिनिधि व पीड़ित परिवार बिहार सरकार के आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल से मिलकर सरकारी सहायता की गुहार लगायी. इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, उपमुखिया वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, वार्ड सदस्य वाहिद अंसारी, मुश्ताक अंसारी, पीड़ित नजीर अंसारी, जहीर अंसारी ग्रामीण नूरुल अंसारी, फिरोज अंसारी ने शुक्रवार को बिहार सरकार के आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल से उनके आवास बटराहा में मिलकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने व अन्य सहायता करने का गुहार लगाया. वहीं मंत्री श्री मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीडीसी को पत्र लिखकर जल्द पीड़ित परिवार को आवास सहित अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिये. इसके अलावा सीओ अररिया को तत्काल मिलने वाले सहायता का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है