कंप्यूटर दुकान व घर में लगायी आग, लाखों की क्षति

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 28, 2025 8:55 PM

15- प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 मधुरा पश्चिम 86 आरडी मैन केनल के समीप स्थित कंप्यूटर दुकान में गुरुवार देर रात्रि अज्ञात लोगों ने घर व दुकान में आग लगा दी. इससे दुकान में रखे लाखों रुपये के कीमती सामान जल गये. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति में नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा पश्चिम वार्ड 05 निवासी मो शहाबुद्दीन पिता मो सनीफ़ ने शुक्रवार को नरपतगंज थाना पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि 86 आरडी मैन केनाल आरिफ चुरा मिल के पास अपना जीवन यापन करने के लिए घर व दुकान ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. 27 मार्च के देर रात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे दुकान व एक घर में आग लगा दिया गया. घर के अंदर रखे समान व दुकान के अंदर रखें लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर, दो पीस लेमिनेशन मशीन, बैटरी के अलावा 3 लाख 50 हजार सामान अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

————-

बाइक व ऑटो में टक्कर, दो घायल

नरपतगंज. नरपतगंज- फारबिसगंज एनएच के राजगंज के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक व ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना में बाइक चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घायल में सुपौल जिले के छातापुर निवासी रमेश मुखिया पिता नारायण मुखिया व लक्ष्मीपुर ठुट्टी निवासी पिंटू पासवान पिता सत्यनारायण पासवान बताया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है