फुटवियर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
शहर के ठाकुरबाडी-हटिया रोड पर स्थित एक चप्पल-जूता गोदाम में बुधवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी.
अररिया. शहर के ठाकुरबाडी-हटिया रोड पर स्थित एक चप्पल-जूता गोदाम में बुधवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों ने इसे देखकर तुरंत स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो-दो वाहन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. यह घटना ठाकुरबाड़ी मंदिर के निकट हुई थी. घटना की सूचना पर एसडीओ रवि प्रकाश, एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, यातायात थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार व अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पीड़ित दुकानदार मो आसिफ ने बताया कि दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी सूचना मिली की दुकान से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
