आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
प्रखंड क्षेत्र के सनगोड़ा वार्ड संख्या 09 में आपसी विवाद में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सनगोड़ा वार्ड संख्या 09 में आपसी विवाद में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें प्रथम पक्ष की ओर से बीवी गुलशन ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए एक दर्जन लोगों के विरुद्ध पलासी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं द्वितीय पक्ष के बीवी अजीना ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें रहबर, गुलशन, फिराना, रिहाना व शहबाज को आरोपित बनाया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ——————- आपसी विवाद में तीन घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार को आपसी विवाद में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पेचैली की सबरुन, असगर, व टप्पू बलुआ की खुशनुमा बबली शामिल हैं. तीनों घायलों को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———– सड़क दुर्घटना में एक घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र में बीते शनिवार की संध्या सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सहादान गांव मोहनियां को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
