स्थानांतरण पर थानाध्यक्ष को दी विदाई

लोगों ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल को किया याद

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 3, 2025 7:09 PM

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना परिसर में बुधवार को नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य का अभिनंदन व पूर्व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को विदाई को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सीओ आलोक कुमार ने की. अभिनंदन सह विदाई समारोह में पहुंचे जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग किसी के गीता धर्मग्रंथ तो किसी ने मिथिला के पाग से सम्मानित किया. पूर्व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, मुखिया मो फिरोज आलम, अमरदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों जन-प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है