कार्यपालक अभियंता ने घाटों का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान कर्मियों को दिये कई निर्देश
अररिया. छठ महापर्व को देखते हुए विद्युत विभाग भी तैयारी में जुट गयी है. विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि सुरक्षित ढंग से विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सभी छठ घाटों का जायजा लिया. आवश्यक संपोषण का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में 33 केवी कुसियारगांव फीडर व अररिया शहर में नहर घाट के पास तार ऊंचा किया गया. साथ ही विभिन्न 11 केवी फीडरों में भी घाट के नजदीक गार्ड वायर लगाया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने पलासी व सिकटी प्रखंडों के महत्वपूर्ण घाटों का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये. इस मौके पर जोकीहाट के सहायक विद्युत अभियंता जिकेश कुमार, पलासी के कनीय विद्युत अभियंता राजेश कुमार व सिकटी के कनीय विद्युत अभियंता रोहित राज सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
