profilePicture

लंबित कांडों का करें त्वरित गति से निष्पादन: डीआजी

निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 29, 2025 7:20 PM
लंबित कांडों का करें त्वरित गति से निष्पादन: डीआजी

डीआइजी ने फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण 38- प्रतिनिधि, फारबिसगंज पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल गुरुवार को फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंच कर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. एसडीपीओ कार्यालय में मौजूद कनीय पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने डीआइजी के पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद डीआइजी सीधे एसडीपीओ कार्यालय कक्ष पहुंचे व एसडीपीओ के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया. यही नहीं डीआइजी ने निरीक्षण के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के महत्वपूर्ण लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, कांडों में फरार चल रहे वारंटियों, अभियुक्तों को अभियान चला कर गिरफ्तार करने, प्रतिवेदित कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी देने, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने व विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सहित अपराध नियंत्रण को ले कर आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के कार्यालय का निरीक्षण उनके द्वारा किया जा रहा है. विगत निरीक्षण के बाद पिछले एक वर्ष में क्या-क्या किया काम हुआ है, क्या त्रुटियां है इसका गहनता से जांच किया जा रहा है. कार्यालय का निरीक्षण सुधार करने के लिये होता है, जो त्रुटियां होगी उसमें सुधार होगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ी त्रुटियां होगी तो कार्रवाई होगी. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी के अलावा फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, बसमातिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, घूरना थानाध्यक्ष अमित कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article