खेलकूद प्रतियोगिता में भैया-बहनों का शानदार प्रदर्शन

07 अक्तूबर से 09 अक्तूबर 2025 तक सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पूर्णिया में हुआ आयोजन

By PRAPHULL BHARTI | October 15, 2025 12:24 AM

जोगबनी. 36 वां क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता जो 07 अक्तूबर से 09 अक्तूबर 2025 तक सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पूर्णिया में आयोजित हुई. इसमें राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर पटेल नगर जोगबनी के भैया -बहनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के गौरव व प्रतिष्ठा को बढ़ाया. मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में शिशु, बाल व किशोर वर्ग के कुल 300 प्रतिभागी भैया-बहन शामिल हुए थे. जिनका 36 वां प्रांतीय खेलकूद में उत्कृष्ट स्थान था. विद्यालय के बहन सलोनी कुमारी ने भाला फेंक में तृतीय स्थान, बहन आसना मेहता ने 400 मीटर रिले में द्वितीय स्थान व भैया राधेश्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया. सभी बच्चों को विद्यालय के वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल ने बधाई देते हुए क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजयी होने की शुभकामनाएं प्रदान की. उन्होंने भैया -बहन को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व आत्मविश्वास से निश्चित रूपेण सफलता प्राप्त होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है