जांच व उपकरण वितरण शिविर आयोजित

शिविर में प्राप्त हुए 20 आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 30, 2025 7:32 PM

कुर्साकांटा.अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि कुर्साकांटा में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. बीएचएम अबू सूफियान अली ने बताया कि शिविर में 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं कुछ लाभार्थी जिसका दिव्यांग प्रमाण पत्र जांच नहीं होने के कारण सहायक उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जा सका. शिविर में पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, लिपिक सुरेश प्रसाद व अतहर, सहायक अशोक कुमार मंडल, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार अलबेला, पिंटू कुमार, अनिल कुमार साह, संसाधन शिक्षक विमलेश कुमार, ज्ञानचंद यादव व पंकज राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है