समान काम का समान वेतन व अन्य बलों की तरह समान सुविधा की मांग पत्र के साथ होमगार्ड जवानों ने दिया धरना

जवानों ने बिहार सरकार पर लगाये कई आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 27, 2025 8:27 PM

डीएम के हाथों अपनी मांग पत्र को बिहार सरकार को किया समर्पित अररिया. बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ के द्वारा जिला मुख्यालय के जिला निबंधन कार्यालय परिसर स्थित धरनास्थल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद संघ के शिष्टमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों का अपना मांग पत्र डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम अनिल कुमार के हाथों बिहार सरकार को समर्पित किया. वहीं मौजूद बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अररिया जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा उर्फ बबलू झा ने बताया कि विगत 08 वर्षों से अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अनुशासन में रहकर अपनी मांग बिहार सरकार से की जा रही है. लेकिन बिहार सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया. कई बार गृह विभाग के प्रधान सचिव से पटना मुख्यालय संघ के वरीय पदाधिकारी द्वारा वार्ता भी हुई. जिसमें हमेशा आश्वासन मिलता रहा कि आपकी मांगे जल्द पूरी की जायेंगी. इसी आश्वासन के बदौलत होमगार्ड के जवान अनुशासन में रहकर सरकार के काम को लगातार तत्परता से करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार के बार-बार आश्वासन के बाद भी संघ की विभिन्न मांग होमगार्ड जवानों के समर्थन में आज तक पूरी नहीं हो सकी है. सूबे की सरकार द्वारा सभी होमगार्ड जवान को धोखा में रखकर उनसे काम लिया जाता रहा है. होमगार्ड जवानों को कोई सुख सुविधा नहीं मिली. जबकि सरकार द्वारा कहा गया कि आपकी मांग जायज है. जल्द ही आपकी मांग पूरी की जायेगी. जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा ने कहा कि हमारी मांग में शामिल समान काम का समान वेतन सहित अन्य बलों की तरह समान सुविधा हमारी मांग में शामिल है. जिसमें धरना प्रदर्शन के बाद संघ के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के हाथों बिहार सरकार को अपना मांग पत्र सौंपा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिससे होमगार्ड जवानों का कल्याण हो सके. साथ ही सभी जवान सरकार के द्वारा दिए गए काम को पूरी तरह निष्ठा से कर सकें. इसके लिए सभी जवान, संघ के प्रतिनिधि प्रभारी जिला प्रशासन से लेकर बिहार सरकार तक का आभारी बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है