शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

चांदनी चौक से टाउन हॉल तक हटाया गया अतिक्रमण

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 3, 2025 6:54 PM

अररिया. अररिया नगर परिषद द्वारा बुधवार को शहर के चांदनी चौक से टाउन हॉल तक नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में नगर परिषद के पदाधिकारी, ट्रैफिक इंचार्ज के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर व भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. चांदनी चौक से टाउन हॉल तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान बाइक, ठेला व छोटे-मोटे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर परिषद की टीम को देखकर ठेला, खोमचा व छोटे-मोटे दुकानदारों ने खुद दुकान हटा लिया. नगर परिषद की टीम ने चांदनी चौक से टाउन हॉल तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया. नगर परिषद की टीम में अतिक्रमण हटाने के दौरान रद्दी सामान को ट्रैक्टर पर लाद कर ले गयी. इस दौरान जेसीबी से दुकान के ऊपर सड़क पर अतिक्रमण किए करकट व बांस की चाली को हटाया गया. कुछ दुकानदार स्वयं अपने सामान को हटा लिया तो वही कुछ दुकानदारों को नगर परिषद की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण सामान को हटाया. मालूम हो कि शहर के चांदनी चौक में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगा रहता है. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने बाइक नहीं लगाने की अपील की. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बीच-बीच में चलाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है