भाजपा की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

भाजपा ने की बूथ स्तरीय बैठक

By PRAPHULL BHARTI | October 4, 2025 6:32 PM

भरगामा. भरगामा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय भरगामा में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने व चुनावी रणनीति में धार देने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने का आह्वान किया. साथ ही बूथ प्रबंधन, जनसंपर्क अभियान व मतदाता संपर्क को तेज करने पर बल दिया गया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, चंद्रानंद झा ‘चाणक्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार भगत, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र मिश्र, भूपेंद्र विश्वास, ललित झा, कमलेश्वरी मंडल, अजय कुमार सिंह, चंदन सिंह, भाजपा नेता सितांशु शेखर पिंटू, राजकुमार गुप्ता, राजेश चंद्र झा, कुंदन चौधरी, अजय सिंह, पिंकू मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है