दो पक्षों के बीच मारपीट में आठ लोग जख्मी
सभी घायलों का चल रहा इलाज
भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा वार्ड संख्या एक में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी–डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला व घायलों को तत्काल भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल जगजीवन राम, अभिषेक कुमार, रानी देवी व सुरेंद्र राम को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के भी चार लोग इस झड़प में बुरी तरह घायल हुए हैं. हालांकि उनकी पहचान समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पायी थी. बताया जाता है कि जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. यह मामला कई बार जनता दरबार तक भी पहुंचा लेकिन समाधान न होने के कारण शुक्रवार को मामला हिंसा में बदल गया. इस संबंध में भरगामा थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते हीं मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
—-गैरज से बाल श्रमिक को कराया विमुक्त
अररिया. अररिया सदर प्रखंड में जिलास्तरीय धावादल का संचालन कर एक नाबालिग को दुकान से मुक्त कराया गया. धावा दल के संचालक के रूप में नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि धावा दल के द्वारा अररिया के विभिन्न प्रतिष्ठानों व होटलों में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है. उक्त बाल श्रमिक को सरफुदीन मोटर गैरेज जीरोमाईल से विमुक्त कराते हुए गैराज मालिक के विरुद्ध बाल श्रमिक प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम, 1986 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. बताया गया कि उनके द्वारा धावा दल की टीम गठित की गयी. जिसमें अररिया सदर से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, रानीगंज से राजेश कुमार, जोकीहाट से अमित कुमार कश्यप, कुर्साकांटा से सौरभ प्रभाकर, पलासी से आशीष कुमार पासवान नरपतगंज से ममता कुमारी व फारबिसगंज से अमर कुमार राय सहित नगर थाना के एसआई सज्जन कुमार व पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
