मुसहरी टोला में आठ घर जले, 10 लाख की क्षति
पीड़ित ने की मुआवजा देने की मांग
भरगामा. सिमरबनी पंचायत के धनगाडा मुसहरी टोला वार्ड संख्या 11 में आग लगने से आठ लोगों के घर जल गये. सोमवार को अपराह्न के करीब एक बजे एक घर में अचानक आग लग गयी व देखते ही देखते आठ घर को अपनी चपेट मे ले लिया. जिसमें घर में रखें एक नयी बाइक, अनाज, जेवर, फर्नीचर, दस्तावेज, कपड़े, ट्रक, बर्तन, पाट, मक्का, गेहूं सहित एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त आग लगी उसे वक्त घर के सभी लोग खेत खलिहान गए हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर गृहस्वामी जब पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग की दो-दो दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. स्थानीय ग्रामीण प्रणव कुमार, सरपंच रामदेव यादव, अजय कुमार, शंकर यादव, पवन मिश्रा, वर्सील ऋषिदेव माहेश्वरी ऋषिदेव, महेंद्र ऋषिदेव, योगानंद ऋषिदेव, पप्पू ऋषिदेव, प्रेम ऋषिदेव, ललन यादव, अनमोल ऋषिदेव ने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. आगलगी की घटना में दीपचंद ऋषिदेव, अनमोल ऋषिदेव, दाजो ऋषिदेव, कपलेश ऋषिदेव, दुर्गानंद ऋषिदेव, विधवा लुकरी देवी, भज्जू ऋषिदेव, खट्टर ऋषिदेव का घर जल गया. इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार को भेज दिया गया है, स्थल निरीक्षण कर मुआवजा की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
