ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल में लाकर करें शिक्षित

कमलदाहा में किया गया ड्राप आउट सेंटर का उद्घाटन

By PRAPHULL BHARTI | December 1, 2025 6:32 PM

अररिया. बिहार सरकार की उड़ान योजना के तहत ग्राम स्वराज समाजसेवी संस्था के बैनर तले सोमवार को कमलदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11, 12 व 05 में केंद्र का मुख्य अतिथि मृगेंद्र मणि सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने जहां प्रतिनियुक्त शिक्षकों को निशक्त व विद्यालय से ड्रॉप आउट बच्चों का गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन, शिष्टाचार के साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की बात कही. वहीं कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों ने भी सरकार के निशक्त व ड्रॉप आउट बच्चों के लिए शिक्षा मुहैया करने के पहल की सराहना की. केंद्र में वैसे बच्चे जो कि निशक्त है या फिर विद्यालय से ड्राप आउट है वर्ग एक से 05 तक के बच्चों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. वहीं विकास वर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 11 में संचालित केंद्र में शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी पिता प्रकाश कुमार वर्मा, वार्ड संख्या 12 स्थित केंद्र की शिक्षिका बेबी कुमारी पिता संजय दास व वार्ड संख्या 05 स्थित केंद्र में बीवी आसिया खातून पिता मो गनौर शामिल थे. इधर सरकार से निशक्त व ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर खुल रहे केंद्र को लेकर मुखिया मो फिरोज आलम ने बताया कि शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहे को लेकर सरकार के पहल की सराहना की जानी चाहिए. इस मौके पर दिलीप वर्मा, मुकेश वर्मा, मो मंसूर आलम, विनोद वर्मा, मुन्ना वर्मा,गुलशन वर्मा, लड्डू वर्मा, वार्ड सदस्य मो रामजानी, चंदर यादव, एम गनूर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है